Railway Group D Question Paper - Railway Vacancy 2025

Railway Group D Question Paper | Railway Vacancy 2025

अगर आप रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कर रहे है तो, आपको यहाँ पर 🚆 Railway Group D Question Paper - Railway Vacancy 2025 दिया गया है जिससे आपको तैयारी करने में मदद मिलेगी आप इन D Group Railway Question Paper in Hindi पढ़ के आप Live Exam Test दे कर अपने तैयारी को Improvement कर सकते है। और यहाँ पर अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए Practice Set मिलेंगे, जो आपकी परीक्षा की तैयारी को आसन बनाएंगे!

Railway Group D Question Paper - Railway Vacancy 20255

📘 Railway Exam Practice Set Q&A

WhatsApp JOIN NOW
Telegram JOIN NOW

91. संयुक्त राष्ट्र की प्रशासनिक इकाई है-

A) न्यास परिषद
B) सचिवालय
C) महासभा
D) सुरक्षा परिषद
विवरण: सही उत्तर सचिवालय है।

92. में से कौन-सा काल 'स्वर्ण युग' कहा जाता है?

A) कुषाण काल
B) नन्द काल
C) मौर्य काल
D) गुप्त काल
विवरण: सही उत्तर गुप्त काल है।

93. पृथ्वी का निकटम गृह है-

A) मंगल
B) बुध
C) शुक्र
D) शनि
विवरण: सही उत्तर शुक्र है।

94. भारतीय संविधान में कितने तरह के आपातकाल का प्रावधान किया गया है?

A) तीन
B) दो
C) चार
D) एक भी नहीं
विवरण: सही उत्तर तीन है।

95. सलारगंज संग्रहालय कहाँ अवस्थित है?

A) नासिक में
B) हैदराबाद में
C) मुंबई में
D) चेन्नई में
विवरण: सही उत्तर हैदराबाद में है।

96. गोपाल कृष्ण गोखले निम्न में से किसे अपना गुरु मानते थे?

A) महादेव गोविन्द रानाडे को
B) के. टी. तेलंग को
C) गणेश आगरकर को
D) दादाभाई नौरोजी को
विवरण: सही उत्तर महादेव गोविन्द रानाडे को है।

97. महान दार्शनिक सुकरात थे -

A) मिश्र के
B) चीन के
C) यूनान के
D) रोम के
विवरण: सही उत्तर यूनान के है।

98. आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरुआत किस सदी के अंत हुई?

A) 19वीं सदी
B) 18वीं सदी
C) 20वीं सदी
D) 21वीं सदी
विवरण: सही उत्तर 19वीं सदी है।

99. देश में सर्वाधिक चीनी मिल निम्न में से किस राज्य में अवस्थित है?

A) बिहार
B) हरियाणा
C) उत्तर प्रदेश
D) महाराष्ट्र
विवरण: सही उत्तर महाराष्ट्र है।

100. विश्व की सबसे ऊंची नौगम झील है -

A) ग्रेट साल्ट झील
B) मयह झील
C) टिटिकाका झील
D) बैकाल झील
विवरण: सही उत्तर टिटिकाका झील है।

101. किस वर्ष देश में प्रथम आम चुनाव आयोजन किया गया था?

A) 1947 - 48
B) 1949 - 50
C) 1951 - 52
D) 1950 - 51
विवरण: सही उत्तर 1951 - 52 है।

102. मुद्रा-स्फीति 'नियंत्रित' का कारण है -

A) अर्थव्यवस्था में ढृढ़ता
B) पूर्ति को कम करने वाले कारक
C) माँग को बढ़ाने वाले कारक
D) उपरोक्त सभी
विवरण: सही उत्तर उपरोक्त सभी है।

103. दो क्रमिक देशांतर के बीच कितने समय का अंतर होता है?

A) 0 मिनट
B) 10 मिनट
C) 4 मिनट
D) 24 मिनट
विवरण: सही उत्तर 4 मिनट है।

104. पृथ्वी का विषुवतीय व्यास है -

A) 12,713 किलोमीटर
B) 12,756 किलोमीटर
C) 12,816 किलोमीटर
D) 12,672 किलोमीटर
विवरण: सही उत्तर 12,756 किलोमीटर है।

105. भारत के लिए प्रथम बार राष्ट्रीय आय का आकलन किया गया -

A) गोपालकृष्ण गोखले द्वारा
B) दादाभाई नौरोजी द्वारा
C) आर. सी. दत्त द्वारा
D) वी. के. वी. कृष्णराव द्वारा
विवरण: सही उत्तर दादाभाई नौरोजी द्वारा है।

106. पंचायती राज का कार्यकाल होता है -

A) छः वर्ष का
B) एक वर्ष का
C) चार वर्ष का
D) पाँच वर्ष का
विवरण: सही उत्तर पाँच वर्ष का है।

107. निम्न में से सर्वाधिक प्राचीन पुराण है -

A) वायु पुराण
B) वामन पुराण
C) विष्णु पुराण
D) ब्रह्मा पुराण
विवरण: सही उत्तर ब्रह्मा पुराण है।

108. निम्न में से किस पंचवर्षीय योजना में कृषि विकास दर ऋणात्मक रहा?

A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) सातवें
विवरण: सही उत्तर तृतीय है।

FAQs

अक्सर पूछे जाने वाले Q&A +
Edukhel FAQs Page पर जाने के लिये 👉 यहाँ Click करें!
Where to find Railway Group D Question Paper? +
Visit the official Railway Recruitment Board (RRB) websites to check previous year question papers and exam-related updates.
What is The Best Live Exam Test website? +
Edukhel.com – Get free Railway Group D question papers, quizzes, and mock tests to practice effectively.

⭐ अपने पसंदीदा विषय को चुनें और अपनी तैयारी को मजबूत करें! ⭐

📢 अधिक जानकारी के लिए EduKhel.com विजिट करें।
🗓️ Last Update: 13-Apr-2025

कोई टिप्पणी नहीं:

Please do not enter any spam link in the comment box...!

Blogger द्वारा संचालित.